Jofra Archer likley to miss first half of IPL 2021 due to elbow Injury| वनइंडिया हिंदी

2021-03-21 124



Jofra Archer will miss the upcoming three-match ODI series against India after aggravating his elbow injury in the preceding T20Is. England's 14-member squad for the ODIs also doesn't feature Joe Root, who flew back home after the Tests, but legspinner Matt Parkinson earns a recall after a year. Archer will instead be flying back to the UK for "further management and investigation" of his right elbow injury that is said to have deteriorated over the course of the five-game T20I series. Consequently, the pacer was deemed unfit for selection, and will miss the start of the IPL 2021 as well, said ECB in the media release.

आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगने वाला है. टीम के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बाहर होने वाले हैं. माना ये जा रहा है कि जोफ्रा आर्चर कोहनी का इलाज करवाने के लिए इंग्लैंड लौट सकते हैं. जिसकी वजह से जोफ्रा आर्चर को फैन्स आईपीएल में खेलते हुए शायद ही देख पाए. इससे जोफ्रा आर्चर वनडे सीरिज में भी नहीं दिखेंगे. वनडे सीरिज से बाहर हो सकते हैं. खुद कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस बात की पुष्टि की है. जोफ्रा आर्चर की एल्बो इंजरी भयानक रूप लेते हुए नजर आ रही है. उनका दर्द कम हो नहीं रहा है. इसी वजह से जोफ्रा आर्चर टेस्ट मैच में भी मिस किये थे. मोर्गन ने शनिवार को पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद कहा कि अभी यह आर्चर का वनडे में खेलना सुनिश्चित नहीं है. हमें उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए इंतजार करना होगा.


#JofraArcher #India #IPL2021